अगस्त 2, 2024 12:26 अपराह्न | Rescue | uttrakhand | Waynad

printer

वायनाड और उत्तराखंड में वायुसेना एक साथ चला रही है राहत अभियान 

भारतीय वायु सेना केरल के वायनाड और उत्तराखंड की पहाड़ियों में एक साथ राहत अभियान चला रही है। उत्तराखंड में हाल ही में बादल फटने की घटना के बाद, वायुसेना के चिनूक और एमआई-17V5 हेलीकॉप्टर गौचर में तैनात हैं और राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल की सहायता कर रहे हैं। वायुसेना राहत सामग्री लाने तथा तलाश और बचाव अभियान में लगी हुई है।