भारतीय वायु सेना के तांबरम के कमांडिंग ऑफिसर एयर कमोडोर रतीश कुमार ने कहा है कि चेन्नई पहली बार वायु सेना दिवस के मेगा उत्सव के लिए महत्वपूर्ण बन गया है। एयरफोर्स स्टेशन तांबरम में बातचीत में उन्होंने बताया कि छह अक्टूबर को चेन्नई तट पर मरीना से कोवलम तक भारतीय वायुसेना की ताकत का प्रदर्शन होगा। उन्होंने कहा कि वायु सेना दिवस परेड 8 अक्टूबर को तांबरम वायु सेना स्टेशन पर आयोजित की जाएगी।
एयर शो के दौरान बहत्तर विमान हवाई करतब दिखाएंगे जिनमें सबसे पुराने और नवीनतम लड़ाकू विमान और लड़ाकू हेलीकॉप्टर शामिल होंगे।