मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

वायु सेना प्रमुख ए.पी. सिंह: युद्ध अहंकार से नहीं, स्पष्ट उद्देश्य और तेजी से समाधान से होना चाहिए

वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह ने आज कहा कि युद्ध अहंकार से प्रेरित नहीं होना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि विश्‍व को भारत से सीखना चाहिए कि वह संघर्ष को कैसे शुरू करता है और किस तरह इसे तेजी से समाप्‍त करता है। नई दिल्‍ली में आयोजित वायु सेना संघ की वार्षिक महासभा को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि भारत के आतंकवाद रोधी लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करने के बाद ऑपरेशन सिंदूर समाप्‍त हुआ। इस्राइल के युद्ध और रूस तथा यूक्रेन के बीच के संघर्ष का उल्‍लेख करते हुए एयर चीफ मार्शल ने कहा कि युद्ध के जारी रहने पर बडी कीमत चुकानी पडती है। युद्ध ग्रस्‍त देशों को युद्ध बुरी तरह प्रभावित करते हैं। उन्‍होंने संघर्ष की स्थिति में सैन्‍य उद्देश्‍यों पर अडिग रहने तथा इसे स्‍पष्‍ट रूप से परिभाषित करने के महत्‍व पर बल दिया।

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला