दिसम्बर 14, 2024 12:48 अपराह्न

printer

एयर-चीफ़-मार्शल अमर प्रीत सिंह ने नव-नियुक्त अधिकारियों को कमांडर बनने के लिए शुभकामनाएँ दीं

वायुसेना अध्‍यक्ष एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने आज नव नियुक्त अधिकारियों को भविष्य के नेता और कमांडर बनने के लिए शुभकामनाएं दीं। हैदराबाद के पास डुंडीगल में वायुसेना अकादमी में पासिंग आउट परेड में उन्होंने कहा कि फ्लाइंग ऑफिसर केवल वायु सैनिक ही नहीं बल्कि भविष्य के नेता और कमांडर भी हैं।

 

उन्होंने भारतीय वायुसेना के मूल्यों, मिशन, अखंडता और उत्कृष्टता को बनाए रखने का आग्रह किया। भारतीय वायुसेना, भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल के विभिन्न विभागों के 200 से अधिक फ्लाइट कैडेटों के अलावा मित्र देशों के एक अधिकारी ने वायुसेना अकादमी में अपना प्रशिक्षण पूरा कर लिया है।

 

परेड में भारतीय वायुसेना में हथियार प्रणाली शाखा के अधिकारियों के पहले बैच को भी शामिल किया गया। समारोह में एयर चीफ मार्शल ने स्नातक प्रशिक्षुओं को ‘राष्ट्रपति कमीशन’ और फ्लाइट कैडेटों को विंग और ब्रेवेट प्रदान किए।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला