मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 16, 2024 8:59 अपराह्न

printer

एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी हापुड़ में टोल प्लाजा मामले में बयान दर्ज कराने के लिए न्यायालय पहुंचे

एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी आज हापुड़ में टोल प्लाजा मामले में बयान दर्ज कराने के लिए न्यायालय पहुंचे। कोर्ट में बयान पूरे दर्ज न होने पर उन्हें गुरुवार को फिर न्यायालय में बुलाया गया है। इस मुकदमे की सुनवाई हापुड़ में अपर जिला जज द्वितीय की अदालत में चल रही है। असदुद्दीन ओवैसी के अधिवक्ता आरिफ खान ने बताया कि आज बयान पूरे दर्ज नहीं हुए हैं और कल फिर बयान दर्ज किए जाएंगे। गौरतलब है कि हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के छिजारसी टोल प्लाजा पर 3 फरवरी 2022 को मेरठ से दिल्ली लौटते हुए श्री ओवैसी पर हमला हो गया था।