अगस्त 18, 2025 5:34 अपराह्न

printer

एम्स दिल्ली ने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए जवानों को विशेष प्रशिक्षण दिलवाया

सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ तथा मजबूत बनाने के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान- एम्स दिल्‍ली, ने अपने स्थायी सुरक्षा जवानों को झड़ोदा कलां स्थित दिल्ली पुलिस अकादमी में एक महीने का विशेष पुलिस प्रशिक्षण दिलवाया। हमारे संवाददाता ने बताया कि 06 अगस्त से शुरू हुई पहले ट्रेनिंग बैच में 30 सुरक्षा जवान शामिल थे जिन्‍होंने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया।

 

इस विशेष प्रशिक्षण के तहत प्रतिभागियों को सुरक्षा कौशल, निगरानी तकनीक, भीड नियंत्रण, अग्नि सुरक्षा और निकासी प्रक्रिया, आपदा प्रबंधन तथा चिकित्सा आपातकालीन सहायता में दक्षता प्रदान की गई। इसके अतिरिक्‍त आतंकी खतरे के बारे में जागरूकता, अस्पताल-विशिष्ट प्रोटोकॉल, संवेदनशील क्षेत्रों की सुरक्षा, वीवीआईपी गतिविधियों को संभालना, लैंगिक संवेदनशीलता, सॉफ्ट-स्किल्स, घटना रिपोर्ट लेखन और सुरक्षा उपकरणों के उपयोग का भी प्रशिक्षण दिया गया। ट्रेनिंग में शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को भी विशेष महत्व दिया गया ताकि एम्स के सुरक्षा जवान हर परिस्थिति में सक्षम बने रहें।

 

एम्‍स ने बताया कि इसका मुख्य उदेश्य संस्थान की सुरक्षा व्यवस्था को और भी सुदृढ़ बनाना है, जिससे अस्‍पताल आने वाले डॉक्टरों, रोगियों, आगंतुकों तथा कर्मचारियों की सुरक्षा और भी बेहतर हो सके। संस्‍‍थान ने बताया कि इससे एम्स सुरक्षा जवानों की कार्यक्षमता, अनुशासन, आपातकालीन स्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया और कानून व्यवस्था में समझ को और भी बेहतर बनाने में मदद मिली है। प्रादेशिक समाचार के लिए आदर्श के साथ नीतिका।