अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्स, नई दिल्ली में मरीजों की सुविधा के लिए जांच और सर्जरी की वेटिंग को ऑनलाइन प्रदर्शित करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए अस्पताल प्रशासन ने संबंधित विभाग को भी निर्देश दिये हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि वाले इस पहल से मरीजों को इलाज कराने में आसानी होगी।
देशभर से इलाज के लिए एम्स नई दिल्ली आने वाले मरीजों को अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन, एमआरआई जैसी जांच और सर्जरी के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ता है। मरीज अपने इलाज और जांच की तारीख के लिए अस्पताल के विभिन्न विभागों में भी पूछताछ के लिए पहुंचते हैं।
इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए, अस्पताल प्रशासन ने मरीजों के इलाज के वेटिंग पीरियड को अस्पताल के ऑनलाइन डैशबोर्ड पर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। एम्स, नई दिल्ली के अनुसार, मरीजों की जांच और इलाज में इंतजार की जानकारी, अब रोजाना ऑनलाइन उपलब्ध होगी।
एम्स प्रशासन ने बताया है कि इस पहल से चिकित्सा व्यवस्था में पारदर्शिता आएगी। वहीं, मरीज वेटिंग की ऑनलाइन जानकारी लेकर, इलाज के लिए अन्य सरकारी अस्पतालों में भी विकल्प तलाश सकेंगे।