वर्ष 2025 में प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ में भीड़ को नियंत्रित करने और लोगों की सुरक्षा के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) तकनीक का प्रयोग किया जाएगा। यह जानकारी प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने दी। उन्होंने कल प्रयागराज में प्रस्तावित महाकुंभ की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। प्रमुख सचिव ने कहा कि महाकुंभ में करीब 25 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। उनकी सुविधा और महाकुंभ को भव्य बनाने के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। अधिकारियों को 10 नवम्बर के पहले तैयारियां पूरी कर लेने के लिए कहा गया है।
Site Admin | सितम्बर 26, 2024 9:29 पूर्वाह्न
प्रयागराज में अगले साल लगने वाले महाकुंभ में भीड़ को नियंत्रित करने और लोगों की सुरक्षा के लिए किया जाएगा एआई का प्रयोग