कल से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र से पहले सरकार ने दोनों सदनों की कार्यवाही का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए आज सर्वदलीय बैठक बुलाई। बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि सरकार किसी भी मुद्दे पर खुले दिल से चर्चा के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि संसद को सुचारू रूप से चलाना सरकार और विपक्ष दोनों की जिम्मेदारी है। श्री रिजिजू ने बैठक में महत्वपूर्ण सुझाव देने के लिए सदन में दलों के नेताओं को धन्यवाद दिया। उन्होंने सभी दलों से बजट सत्र के सुचारू संचालन में सहयोग देने का अनुरोध किया।
बैठक में कांग्रेस ने मांग की कि इस सत्र में कथित नीट पेपर लीक मामले, रेलवे सुरक्षा, अग्निवीर योजना, केंद्र राज्य संबंध, मणिपुर में सुरक्षा स्थिति और जम्मू कश्मीर सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जानी चाहिए। पार्टी नेता जयराम रमेश ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि उनकी पार्टी ने देश में अर्थव्यवस्था से संबंधित मुद्दों पर चर्चा कराये जाने की भी मांग की है।
बैठक में भाग लेने वालो में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अर्जुन राम मेघवाल, जगत प्रकाश नड्डा, चिराग पासवान, रामदास अठावले, कांग्रेस नेता जयराम रमेश तथा गौरव गोगोई, राष्ट्रवादी कांग्रेस पाटी नेता प्रफुल्ल पटेल, डीएमके नेता टीआर बालू तथा तिरूचि शिवा, आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह और एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी शामिल थे।
संसद का बजट सत्र अगले महीने की 12 तारीख तक चलेगा।