मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 15, 2025 11:22 पूर्वाह्न

printer

21 जून को मनाए जाने वाले अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस से पहले  कर्नाटक के केंद्रीय संचार ब्यूरो ने ब्रह्मकुमारी के साथ मिलकर आज बेंगलुरु में योग दिवस का आयोजन किया

21 जून को मनाए जाने वाले अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस से पहले  कर्नाटक के केंद्रीय संचार ब्यूरो ने ब्रह्मकुमारी के साथ मिलकर आज बेंगलुरु में योग दिवस का आयोजन किया है। योग और ध्यान के फायदों और अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। 

 

लोगों को संबोधित करते हुए ब्रह्मकुमारी संस्‍था की राजयोगिनी बी. के. अंबिका सिस्‍टर ने तनाव और चिंता में डूबी आधुनिक जीवनशैली में योग और ध्यान की आवश्यकता को रेखांकित किया।

 

उन्होंने बताया कि पीड़ादायक भावनाएँ और नकारात्मक विचार, बीमारियों का कारण बनते हैं। शारीरिक, मानसिक और सामाजिक पीड़ा से मुक्‍त होने के लिए, उन्होंने योग और ध्यान करने की सलाह दी।

 

उन्होंने कहा कि जो लोग योग और ध्यान का अभ्यास करते हैं, उन्हें नकारात्मक भावनाओं, विचारों और उनके असर को निष्‍प्रभावी करने के लिए मानसिक और शारीरिक शक्ति मिलती है।