कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कृषि देश की सभ्यता का आधार रही है और पश्चिमी देशों के उदय से भी पहले भारत ने इसमें महारथ हासिल की है। श्री चौहान ने आज नई दिल्ली में एक समारोह में कहा कि भारत दुनिया का पहला देश है जिसने पौधा किस्म संरक्षण कानून बनाया है।
उन्होंने बताया कि सरकार ने बीज संरक्षण के लिए 15 लाख रुपये का प्रावधान किया है, ताकि किसान विभिन्न प्रकार के बीजों के संरक्षण हेतु आवश्यक संरचनाएँ बना सकें। कृषि मंत्री ने कहा कि देश में चावल की 30 हज़ार से ज़्यादा किस्में पाई जाती हैं। श्री चौहान ने कृषि क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान के लिए सभी किसानों और बीज संरक्षकों के प्रयासों की सराहना की।