केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के लाभार्थियों को चाबियां सौंपी। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत 29 मई से कृषि वैज्ञानिकों का दल छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में किसानों को कृषि तकनीक का प्रशिक्षण देगा।
इससे पहले कृषि मंत्री ने रायपुर में पंचायत और ग्रामीण विकास तथा कृषि विभाग के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए उन्नत गांव और समृद्ध किसान की अवधारणा को प्राथमिकता देना आवश्यक है।
केन्द्रीय मंत्री ने ‘अमृत सरोवर’ योजना को स्थानीय आजीविका से जोड़ने पर भी जोर दिया।