कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कृषि बुनियादी ढांचा कोष के तहत देशभर में 76 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की 72 हजार बुनियादी ढांचा परियोजनाएं बनाई गई हैं। यह योजना 2020 में घाटे को कम करने, किसानों के लिए उचित मूल्य प्रदान करने, कृषि में नवाचार को बढ़ावा देने और कृषि बुनियादी ढांचे के लिए निवेश आकर्षित करने के लिए फसल प्रबंधन बुनियादी ढांचे को विकसित करने के उद्देश्य से शुरू की गई थी।
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत बैंकों और वित्तीय संस्थानों द्वारा पात्र कर्जदारों को एक लाख करोड़ रुपये दिये गये। लोकसभा में पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए श्री चौहान ने कहा कि सरकार भंडारण की उचित व्यवस्था कर रही है ताकि किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की फसल का उत्पादन बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है। श्री चौहान ने कहा कि देश में कृषि विकास दर लगभग चार प्रतिशत है और देश में खाद्यान्न का बड़ा भंडार है।