मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 3, 2025 1:34 अपराह्न

printer

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा रोजगार के अवसर प्रदान करने में सहायक होगी महक क्रांति नीति

कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून में संगध पौंध केन्द्र की समीक्षा की। बैठक के बाद उन्होंने बताया कि प्रदेश में महक क्रांति नीति के विस्तार के लिए वर्ष 2025 से वर्ष 2047- विकसित भारत संकल्प तक की कार्ययोजना तैयार की जा रही है।

इसके तहत पहले चरण में 22750 हेक्टेयर क्षेत्रफल पर कार्य किया जाएगा, जिससे लगभग एक हजार 50 करोड़ रुपये का टर्नओवर और 9100 से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे। कृषि मंत्री ने बताया कि महक क्रांति नीति के अंतर्गत प्रदेश के विभिन्न जिलों में औषधीय व सुगंधित पौधों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए विशेष वैली विकसित की जाएंगी।

इनमें चमोली और अल्मोड़ा में डैमस्क रोज़ वैली, चम्पावत और नैनीताल में सिनॉमन वैली, पिथौरागढ़ में तिमूर वैली, हरिद्वार और पौड़ी में लैमनग्रास वैली और ऊधमसिंह नगर व हरिद्वार में मिन्ट वैली शामिल हैं। श्री जोशी ने कहा कि महक क्रांति नीति, प्रदेश के किसानों के लिए गेमचेंजर साबित होगी और इससे सुगंधित खेती को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस महत्वाकांक्षी योजना का ड्राफ्ट शीघ्र ही मंत्रिमंडल की बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं।