मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 11, 2024 12:34 अपराह्न

printer

कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान उसकी आत्मा: कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कल भोपाल में मीडिया से बात करते हुए कहा कि कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान उसकी आत्मा। उन्होंने कहा कि आज लगभग 50% लोगों को रोजगार कृषि क्षेत्र देता है। श्री चौहान ने कहा कि किसान अगर उत्पादक है तो सबसे बड़ा उपभोक्ता भी है। किसान कुछ खरीदता है तो उससे जीडीपी बढ़ती है। श्री चौहान ने कहा कि मोदी जी की सर्वोच्च प्राथमिकता किसान हैं। उन्होंने बताया कि किसानों की आय बढ़ाने और कृषि क्षेत्र को मजबूत करने के रोडमैप के 6 बिंदू निर्धारित किए गए हैं। पहला उत्पादन बढ़ाना, दूसरा उत्पादन की लागत घटाना, तीसरा कृषि उत्पाद का ठीक दाम देना, चौथा प्राकृतिक आपदा में नुकसान की क्षतिपूर्ति, पांचवा कृषि का विविधीकरण और छठवां प्राकृतिक खेती। श्री चौहान ने कहा कि इन 6 आयामों पर हम मोदी जी के नेतृत्व में निरंतर काम कर रहे हैं।

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला