मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 1, 2024 3:14 अपराह्न

printer

कृषि और किसान कल्‍याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों की समस्‍याओं का समाधान करने की सरकार की वचनबद्धता दोहराई

कृषि और किसान कल्‍याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज किसानों की समस्‍याओं का समाधान करने की सरकार की वचनबद्धता दोहराई। नई दिल्‍ली में किसान संगठनों और किसानों के साथ हुई दूसरी बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए श्री चौहान ने कहा कि इस बैठक के दौरान उर्वरक के अधिक उपयोग सहित बीज और कीटनाशकों की उपलब्‍धता को लेकर विभिन्‍न समस्‍याओं पर चर्चा हुई।

आकाशवाणी से बातचीत में किसान संगठन – किसान उन्नयन स्‍वतंत्रता के संघ रक्षक के सदस्‍य आचार्य रामगोपाल दीक्षित ने कहा कि सरकार के साथ बातचीत उपयोगी रही है। श्री चौहान ने आश्‍वस्‍त किया कि उनकी सभी समस्‍याओं का जल्‍द समाधान होगा।