मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 22, 2025 7:53 पूर्वाह्न

printer

अमरीका के साथ व्यापार समझौते के पहले चरण पर सितंबर-अक्टूबर तक सहमति की संभावना: वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन

 
 
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा है कि इस सितंबर-अक्टूबर तक अमरीका के साथ व्यापार समझौते के पहले चरण पर सहमति की संभावना है। उन्‍होंने कहा कि भारत इस संबंध में अमरीकी प्रशासन के साथ सक्रियता से बात कर रहा है। इस वर्ष के शुरु में अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) के लिए वार्ता शुरू करने पर सहमति व्यक्त की थी। बीटीए नए लक्ष्य – मिशन 500 का हिस्सा है, जिसका लक्ष्य 2030 तक दोनों देशों के बीच व्यापार को दोगुना से अधिक बढ़ाकर 500 बिलियन अमरीकी डॉलर करना है।
 
 
श्रीमती सीतारामन पांच दिन की अमरीका यात्रा पर हैं। वे वित्‍त मंत्री स्कॉट बेसेंट से मुलाकात करेंगी। अमरीका के व्यापार प्रतिनिधि कार्यालय के अधिकारियों से भी उनकी बातचीत होने की उम्मीद है। 
 
 
वाशिंगटन डीसी में वित्‍त मंत्री आईएमएफ और विश्व बैंक की स्प्रिंग मीटिंग और जी20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नरों की बैठकों में भी भाग लेंगी। अमरीका यात्रा के बाद श्रीमती सीतारामन 26 से 30 अप्रैल तक पेरू की यात्रा पर जाएंगी।