मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 20, 2024 2:40 अपराह्न | Development Cooperation Dialogue | India-Bhutan

printer

तीसरी भारत-भूटान विकास सहयोग वार्ता में संबंधों को मजबूत बनाने पर सहमति

    विदेश सचिव विक्रम मिस्री और भूटान के विदेश सचिव आउम पेमा छोद्जोन ने भूटान में तीसरी भारत-भूटान विकास सहयोग वार्ता की सह-अध्‍यक्षता की। बैठक के दौरान दोनों विदेश सचिवों ने 13वीं पंचवर्षीय योजना अवधि के दौरान विकास संबंधी भागीदारी के विभिन्‍न क्षेत्रों में कार्यान्‍वयन के तौर-तरीकों और सहयोग की समीक्षा की। श्री मिस्री भूटान की दो दिन की आधिकारिक यात्रा पर हैं।

    विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कल भूटान के प्रधानमंत्री त्‍शेरिंग तोबगे से भेंट की। श्री मिस्री ने भूटान के साथ भारत के मित्रतापूर्ण निकट संबंधों की एक बार फिर पुष्टि करते हुए भारत-भूटान संबंधों को और मजबूत बनाने की भारत की दृढ प्रतिबद्धता दोहराई।