मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 9, 2024 7:30 अपराह्न | Agniveer Mahila Military Police Recruitment Rally

printer

जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में 13 नवंबर को अग्निवीर महिला सैन्य पुलिस भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा

जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में 13 नवंबर को सुबह चार बजे से अग्निवीर महिला सैन्य पुलिस भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। रैली में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को जबलपुर के एयरपोर्ट रोड स्थित प्रवेश-द्वार पर सुबह दो बजे तक रिपोर्ट करना होगा। इस रैली में कॉमन एंट्रेस एग्जाम-सीईई में सफल मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की दो सौ इकतालीस युवतियां भाग लेंगी। सभी अभ्यर्थियों को बीते तीन अक्टूबर को उनके पंजीकृत ई-मेल आईडी पर एडमिट कार्ड भेज दिए गए हैं। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड और रैली नोटिफिकेशन के अनुसार सभी दस्तावेज और आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर लाना अनिवार्य होगा। रैली संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए जबलपुर स्थित भर्ती कार्यालय के मोबाइल नंबर – सात दो चार सात शून्य दो आठ नौ नौ छह (7247028996) पर संपर्क किया जा सकता है।