छत्तीसगढ़ में कल की मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने घटना स्थल से 12 माओवादियों के शव बरामद किए हैं। इन माओवादियों में पांच महिला माओवादी भी शामिल हैं। यह मुठभेड कल बीजापुर जिले के पामेड़ और बासागुड़ा क्षेत्रों में हुई।
इस मुठभेड़ में क्षेत्र में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच दिन भर गोलीबारी हुई। केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल के महानिरीक्षक राकेश अग्रवाल ने कहा कि इस अभियान में सीआरपीएफ की टीम, कोबरा बटालियन, जिला रिर्जव गार्ड और विशेष कार्यबल शामिल थे।