अमरीका ने आर्थिक प्रतिबंधों की विफलता के बाद अब वेनेजुएला के खिलाफ मनोवैज्ञानिक युद्ध छेड़ दिया है। वेनेजुएला के विदेश मामलों के मंत्री इवान गिल ने कहा कि अमरीका अब सैन्य मनोवैज्ञानिक युद्ध का सहारा ले रहा है। उन्होंने कहा कि अपनी नई रणनीति के तहत, अमरीका वेनेजुएला और पूरे क्षेत्र के खिलाफ अभूतपूर्व मनोवैज्ञानिक युद्ध के रूप में आर्थिक और सैन्य शक्ति के साथ मीडिया का उपयोग भी कर रहा है।
अगस्त के अंत से, अमरीका ने कैरिबियन में अपनी महत्वपूर्ण सैन्य उपस्थिति बनाए रखी है, जिसे वह मादक पदार्थों की तस्करी से निपटने के प्रयासों का हिस्सा बताता है। वेनेजुएला ने मादक पदार्थों की तस्करी को देश में सत्ता परिवर्तन का प्रयास बताते हुए इसकी निंदा की है। इससे पहले एक दिसंबर को, अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में शीर्ष राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के साथ वेनेजुएला पर संभावित जमीनी हमलों सहित अगले कदमों पर विचार-विमर्श किया।