मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 2, 2024 10:04 पूर्वाह्न | DU | Yogesh Singh

printer

नियमित प्रवेश प्रक्रिया संपन्न होने के बाद बची खाली सीटें बारहवीं कक्षा के अंकों के आधार पर भरी जायेंगी: प्रोफेसर योगेश सिंह, डीयू कुलपति 

दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने कहा है कि नियमित प्रवेश प्रक्रिया संपन्न होने के बाद बची खाली सीटें बारहवीं कक्षा के अंकों के आधार पर भरी जायेंगी। यह बयान विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग-यूजीसी द्वारा मानक संचालन प्रक्रिया जारी होने के बाद आया है। स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में सभी सीटों को भरने के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालयों को इस प्रक्रिया का पालन करना होगा। यूजीसी ने कहा है कि पूरे शिक्षा सत्र के लिए सीट खाली रखना न सिर्फ संसाधनों की बर्बादी है बल्कि अनेक विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा से वंचित करना भी है।

 

प्रोफेसर योगेश सिंह ने संवाददाताओं से बातचीत में यूजीसी के निर्देशों का स्वागत किया। पिछले वर्ष दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय ने सभी सीटें भरने के लिए कई तरीके अपनाए लेकिन फिर भी पांच हजार सीटें खाली रह गई थी। यूजीसी की मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार विश्‍वविद्यालय नियमित प्रवेश प्रक्रिया संपन्न होने के बाद रिक्त सीटों को भरने के उद्देश्य से स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए अपनी प्रवेश परीक्षा आयोजित कर सकते है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला