मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 11, 2024 7:38 अपराह्न

printer

बांग्लादेश में सोमवार को सत्ता परिवर्तन के बाद अधिकांश पुलिसकर्मी अब तक अपनी ड्यूटी पर नहीं आये हैं

 

बांग्लादेश में सोमवार को सत्ता परिवर्तन के बाद अधिकांश पुलिसकर्मी अब तक अपनी ड्यूटी पर नहीं आये हैं। इसके परिणामस्वरूप वहां कानून और व्यवस्था की स्थिति खराब हो रही है। अवामी लीग पार्टी के नेताओं तथा कार्यकर्ताओं, धार्मिक अल्पसंख्यकों और समाज के अन्य कमजोर वर्गों के लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।  

 

अंतरिम सरकार के गृह मामलों के सलाहकार एम सखावत हुसैन ने  पुलिस कर्मियों को अपनी ड्यूटी करने शुरू करने और सार्वजनिक सुरक्षा बनाए रखने को कहा है।    

 

इस बीच, सिलहट डिवीजन के मौलवीबाजार जिले में आज हजारों लोगों ने  विरोध रैली निकाली और एक मानव श्रृंखला बनाई। वे स्थानीय अल्पसंख्यक समुदायों पर हमलों, बर्बरता, लूटपाट और उनके घरों, मंदिरों तथा व्यवसायों को आग लगाने का विरोध कर रहे हैं।