संसद के बजट सत्र के समापन के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह और अमित शाह सहित केंद्रीय मंत्रियों ने संसद भवन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से उनके कक्ष में मुलाकात की। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी श्री बिरला से मुलाकात की।