मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 18, 2024 7:57 अपराह्न | Delhi - Kejriwal

printer

मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा के बाद अब सभी सरकारी सुविधाओं का त्याग करेंगे केजरीवाल

आम आदमी पार्टी ने आज बताया कि दिल्‍ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने पद से इस्तीफा देने के बाद सभी सरकारी सुविधाओं का त्याग करने का फैसला लिया है। एक प्रेस वार्ता में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्‍यसभा सांसद संजय सिंह ने बताया कि श्री केजरीवाल अपने मुख्यमंत्री आवास को कुछ दिनों में छोड़ देंगे।

 

इसके साथ उन्‍होंने सरकारी सुरक्षा को भी छोड़ने का फैसला किया है। श्री सिंह ने पूर्व मुख्‍यमंत्री के निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि श्री केजरीवाल की सुरक्षा को खतरा है, परंतु उन्‍हें इन सुविधाओं का लालच नहीं है। 

 

    दूसरी ओर भाजपा ने श्री केजरीवाल के इस निर्णय को एक राजनैतिक नाटक कहा है। दिल्‍ली भाजपा अध्‍यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने एक प्रेस वार्ता में आरोप लगाया कि श्री केजरीवाल एक आम आदमी होने का दिखावा करते हैं।

 

उन्‍होंने कहा कि मुख्‍यमंत्री आवास को छोड़ने के बाद आने वाले समय में वह अलग-अलग तरह का दिखावा करेंगे। इसके अलावा श्री सचदेवा ने आरोप लगाया कि श्री सिंह का बयान  सर्वोच्च न्यायालय के जमानत निर्णय और उनके गिरफ्तारी पर फैसले से ठीक विपरीत है और यह जनता को गुमराह करने का प्रयास है।

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला