मई 16, 2025 9:46 अपराह्न

printer

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारत का पक्ष रखने के लिए सरकार की विभिन्न देशों में बहुदलीय शिष्टमंडल भेजने की योजना

 
 
केन्‍द्र सरकार ऑपरेशन सिंदूर के मद्देनजर पाकिस्‍तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारत का पक्ष रखने के लिए विभिन्‍न देशों में बहुदलीय शिष्‍टमंडल भेजने पर विचार कर रही है। सूत्रों के अनुसार प्रत्‍येक शिष्‍टमंडल में सत्तारूढ और विपक्षी दलों के सांसद शामिल होंगे। कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता जयराम रमेश ने नई दिल्‍ली में संवाददाताओं को बताया है कि संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजु ने कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से इस कूटनीतिक पहल पर बात की है। 
 
 
सरकार की इस पहल का उद्देश्‍य पाकिस्‍तान से पनप रहे आतंकवाद पर भारत की स्थिति से वैश्विक समुदाय को अवगत कराना है।