ताइवान और फिलीपींस में तबाही मचाने के बाद टाइफून गेमी चीन के दक्षिण-पूर्वी तट पर पहुंच गया है। इस साल चीन के पूर्वी समुद्री तट से टकराने वाला तीसरा और सबसे शक्तिशाली तूफ़ान गैमी आज शाम फ़ुज़ियान प्रांत में पहुंचा। इससे पहले, इसने 227 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ ताइवान को तबाह कर दिया था, जो पश्चिमी प्रशांत महासागर में दर्ज की गई सबसे तेज़ हवाओं में से एक थी। फ़ुज़ियान में लगभग 2,40,800 लोगों को एहतियात के तौर पर निकाला गया। सरकारी मीडिया ने बताया कि फ़ुज़ियान में उड़ानें, ट्रेनें और नौका सेवाएं भी रद्द कर दी गईं। स्थानीय मीडिया ने बताया कि गैमी और उसके विशाल क्लाउड-बैंड आने वाले दिनों में कम से कम 10 चीनी प्रांतों में तीव्र वर्षा का अनुमान लगा रहे हैं।