अक्टूबर 1, 2024 7:58 पूर्वाह्न

printer

हवाई हमलों के बाद अब लेबनान में जमीनी हमले की तैयारी में इस्राइल!

 
 
इस्राइल, पिछले दो सप्‍ताह से लेबनान पर लगातार हवाई हमलों के बाद अब जमीनी हमले की तैयारी में नजर आ रहा है। हिजबुल्‍लाह कमांडर हसन नसरुल्‍लाह के मारे जाने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है।
 
हिजबुल्‍लाह ने जमीनी हमले से निपटने के लिए अपनी तैयारी का दावा किया है। इस आतंकी गुट के उप-कमांडर नईम कासिम ने नसरुल्‍लाह के मारे जाने के बाद यह पहला सार्वजनिक बयान दिया है।
 
इस्राइल के हवाई हमलों से लेबनान में भारी तबाही हुई है। बड़ी संख्‍या में लोग मारे गये हैं और अनेक लोगों को विस्‍थापित होना पड़ा है। लेबनान सरकार ने एक हजार लोगों के मारे जाने और दस लाख लोगों के अपना घर छोडकर कहीं और शरण लेने की रिपोर्ट दी है।
 
पिछले वर्ष सात अक्‍तूबर को इस्राइल के खिलाफ फलीस्‍तीनी आतंकी गुट हमास के हमले के बाद से इस्राइल ने सीमावर्ती क्षेत्रों में व्‍यापक जवाबी कार्रवाई की है। नसरुल्‍लाह सहित हिजबुल्‍लाह के अन्‍य कमांडरों के मारे जाने के बाद इस गुट को बड़ा झटका लगा है। अंतरराष्‍ट्रीय समुदाय स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है और इस क्षेत्र में तनाव आगे बढ़ने को लेकर चिंतित है।