अक्टूबर 28, 2024 4:34 अपराह्न | Afghanistan NEWS

printer

अफगानिस्तान: उरुजगान प्रांत में एक गाड़ी के नदी में गिरने से करीब 8 लोगों की मौत हुई

अफगानिस्तान के उरुजगान प्रांत में एक गाड़ी के नदी में गिरने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई है। यह दुर्घटना आज तड़के तब हुई जब यात्रियों को ले जा रही एक गाड़ी लकड़ी के पुल के टूटने से नदी में गिर गई। पुल की जर्जर हालत, ओवरलोडिंग और चालक की लापरवाही हादसे के मुख्य कारण बताए जा रहे हैं। इससे पहले, इसी महीने की पांच तारीख को अफगानिस्तान के नूरिस्तां प्रांत में एक कार के खाई में गिरने से सात लोगों की मौत हो गई थी।