पाँच हज़ार से अधिक अफ़ग़ान शरणार्थी परिवार कल अपने वतन अफ़ग़ानिस्तान लौट आए। इनमें से अधिकांश शरणार्थी ईरान से लौटे हैं। अफगानिस्तान की अंतरिम सरकार की मेज़बान देश ईरान से संयम बरतने
और शरणार्थियों की वापसी की प्रक्रिया को धीमा करने की अपील के बीच शरणार्थियों की बड़े पैमाने पर वापसी हो रही है। ईरान ने अपने देश में अवैध रूप से रह रहे अफगान नागरिकों को देश छोड़ने के लिए कहा है।