मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 19, 2025 8:03 पूर्वाह्न

printer

अफ़ग़ानिस्तान के प्रधानमंत्री मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद ने सीमा पर बढ़ते संघर्ष के लिए पाकिस्तान को ज़िम्मेदार ठहराया

अफ़ग़ानिस्तान के प्रधानमंत्री मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद ने हाल ही में सीमा पर बढ़ते संघर्ष के लिए पाकिस्तान को ज़िम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान ने अफ़ग़ान सीमा का उल्लंघन कर संघर्ष शुरू किया है। सरकारी प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने बताया कि प्रधानमंत्री अखुंद ने यह टिप्पणी मलेशिया के प्रधानमंत्री दातो मोहम्मद अनवर इब्राहिम के साथ कल टेलीफ़ोन पर हुई बातचीत के दौरान की।

 

 

सोशल मीडिया पर कई पोस्ट में, मुजाहिद ने कहा कि अफ़ग़ान प्रधानमंत्री ने फिर से पुष्टि की है कि अफगानिस्तान संघर्ष नहीं चाहता, लेकिन पाकिस्तान के आक्रमण के बाद उसे जवाब देने के लिए मजबूर होना पड़ा है। अफगानिस्‍तान के प्रधानमंत्री अखुंद ने मलेशिया के प्रधानमंत्री को दोहा में अफ़ग़ान और पाकिस्तानी अधिकारियों के बीच चल रही बातचीत की जानकारी भी दी और कहा कि अफ़ग़ानिस्तान इन कूटनीतिक प्रयासों के नतीजों का इंतज़ार कर रहा है।

 

 

मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने दोनों देशों के बीच बातचीत शुरू होने का स्वागत किया और कहा कि कूटनीति के जरिए ही आगे बढा जा सकता है। दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच यह बातचीत ऐसे समय में हो रही है जब दोहा में पाकिस्तान और अफगान प्रतिनिधिमंडलों के बीच शांति वार्ता चल रही है। शुक्रवार को पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में एक के बाद एक हवाई हमले किए। इन हमलों में तीन अफगान क्रिकेट खिलाडियों सहित 17 लोग मारे गए थे। कतर की मध्यस्थता में हो रही इस बैठक का उद्देश्य सीमा तनाव को कम करना और संघर्ष को आगे बढने से रोकना है।