फुटबॉल में, एएफसी अंडर-20 महिला एशियाई कप 2026 क्वालीफायर के ग्रुप डी में भारत और इंडोनेशिया के बीच मैच गोलरहित ड्रा रहा। कल म्यामां में यांगून के थुवुन्ना स्टेडियम में इस मुकाबले में भारत को एक अंक हासिल हुआ । म्यामां ने तुर्कमेनिस्तान को 6-1 हराया और वह तीन अंक के साथ ग्रुप में शीर्ष पर है।
लगभग दो दशकों के बाद प्रतियोगिता में वापसी कर रही भारतीय टीम ने शुरुआत में गेंद को अपने कब्ज़े में रखा और बढिया आक्रामक खेल दिखाया। टीम ने कई मौके बनाए लेकिन गोल करने में सफलता नहीं मिली। भारत का अगला मुकाबला कल तुर्कमेनिस्तान से होगा।