देश में बच्चों को गोद लेने के मामले काफी बढ़ रहे हैं। महिला और बाल विकास मंत्रालय के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 में 4,515 बच्चों को गोद लिया गया। यह आंकड़ा पिछले 12 वर्षों में सर्वाधिक है। केंद्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण ने भी 8 हज़ार से अधिक बच्चों को गोद लेने के लिए उपलब्ध कराया है। मंत्रालय ने कहा कि गोद लेने को आसान बनाने के लिए राज्य सरकारों के सहयोग से देशभर में 245 दत्तक-ग्रहण इकाइयां स्थापित की गई हैं।