उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा है कि लोक प्रशासन से संलग्न लोगों को राष्ट्रवाद के मूल्य के प्रति कटिबद्ध होना चाहिए। उन्हें एक विकसित और एकजुट भारत के विश्वास के साथ बगैर किसी डर और पक्षपात के सभी भारतीयों की सेवा करनी चाहिए।
वे आज नई दिल्ली में भारतीय लोक प्रशासन संस्थान की आम सभा की 70वीं वार्षिक बैठक को संबोधित कर रहे थे। श्री धनखड़ ने कहा कि देश तेजी से औपनिवेशिक मानसिकता को छोड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि डेटा समाज की जरूरतों का आकलन करने का बुनियादी आधार है। उनका कहना था कि यह डेटा है जो मिथकों को दूर करता है, लोगों को जमीनी हकीकत से अवगत कराता है।