मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 12, 2024 6:05 अपराह्न

printer

अभिनेता मनोज मित्रा का कोलकाता के साल्ट लेक स्थित एक अस्पताल में निधन

जाने माने बंगाली अभिनेता और प्रख्यात रंगमंच व्यक्तित्व मनोज मित्रा का आज सुबह कोलकाता के साल्ट लेक स्थित एक अस्पताल में निधन हो गया। वे 86 वर्ष के थे। अभिनेता मनोज मित्रा को सांस लेने में तकलीफ और अन्य उम्र संबंधी समस्याओं के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

 

    मनोज मित्रा ने कई बंगाली नाटक लिखे, निर्देशित किए और उनमें अभिनय किया, जिनमें सामाजिक और राजनीतिक संरचनाओं की आलोचना करने के लिए हास्य और अंतर्दृष्टि का मिश्रण था।

 

     पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि प्रसिद्ध अभिनेता, निर्देशक और नाटककार ‘बंग विभूषण’ मनोज मित्रा के निधन से दुखी हूं। वह हमारे रंगमंच और फिल्म जगत में एक अग्रणी व्यक्तित्व थे और बंगाली सिनेमा जगत में उनका योगदान उल्‍लेखनीय है।