हिमाचल प्रदेश में मॉनसून के सक्रिय रहने के कारण सामान्य जनजीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। लगातार बारिश के कारण नदियां और नाले उफान पर हैं। कई स्थानों पर हुए भूस्खलन से एक राष्ट्रीय राजमार्ग सहित राज्य की चार सौ से ज्यादा सड़कें बाधित हुई है।
इसके अलावा चार सौ ग्यारह बिजली के ट्रांसफॉर्मर और एक सौ छियानवें पेयजल योजनाएं बाधित हुई हैं। शिमला के मौसम केंद्र ने अगले 12 घंटों में लाहौल-स्पीति छोड़कर सभी जिलों में बहुत तेज बारिश का अनुमान व्यक्त किया है। नागरिकों को सतर्क रहने और स्थानीय अधिकारियों द्वारा जारी दिशा-निर्देश का पालन करने को कहा गया है।