मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 12, 2025 10:38 पूर्वाह्न

printer

मौसम के बिगड़े हालात के बीच एसीईओ की बैठक, हेल्पलाइन नम्बर किए जारी

उत्तराखंड में आगामी कुछ दिनों के लिए जारी रेड और ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (प्रशासन) आनंद स्वरूप ने सभी जिलों के आपदा प्रबंधन अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने जिलों की मौजूदा स्थिति, वर्षा और प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी ली और सभी विभागों को पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए। संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी, नदियों का जलस्तर बढ़ने पर लोगों को पूर्व सूचना और जरूरत पड़ने पर सुरक्षित स्थानों पर भेजने को कहा गया है।

 

एसीईओ आनंद स्वरूप ने मैदानी क्षेत्रों में जलभराव से निपटने के लिए नाव, राफ्ट, और आवश्यक मशीन तैनात रखने के निर्देश दिए हैं और राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र को मौसम अलर्ट आम जनता तक पहुंचाने को कहा है।

 

अधिकारियों को आवागमन नियंत्रित रखने, आपदा की सूचना तुरंत देने, मार्ग बाधित होने पर तत्काल खोलने, स्कूलों में सावधानी बरतने और संवेदनशील मार्गों पर उपकरण पहले से उपलब्ध रखने के निर्देश दिए गए हैं। आम जनता से अनावश्यक बाहर न निकलने की अपील की गई है। किसी भी आपदा की सूचना 0135-2710335, 0135-2710334, 1070, 1077, 9058441404 और 8218867005 पर दी जा सकती है।