मौसम विभाग के अनुसार आज दोपहर से कश्मीर में मौसम में राहत के आसार हैं। ताजा बर्फबारी के कारण कश्मीर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य दशमलव आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। कश्मीर में 40 दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिसे “चिल्लई कलां” के नाम से जाना जाता है। कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में कल ताजा बर्फबारी हुई और लगातार तीसरे दिन ग्रीष्मकालीन राजधानी में पारा नीचे रहा। अधिकारियों ने सड़कों से जमा बर्फ हटाने के लिए सभी पहाड़ी और सीमावर्ती क्षेत्रों में मशीने लगवाई हैं।
प्रशासन ने कश्मीर क्षेत्र में और जम्मू संभाग के पीर पंजाल और चिनाब घाटी के संवेदनशील क्षेत्रों में किसी भी तरह की आकस्मिकता से निपटने के लिए, जिला स्तरीय आपातकालीन नियंत्रण कक्ष स्थापित किए हैं।