केंद्र ने कहा है कि सहारा इंडिया रियल एस्टेट कंपनी और सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन में निवेश करने वाले 17 हजार 250 दावेदारों को अब तक 138 करोड़ रुपये लौटा दिए गए हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सहारा इंडिया फाइनेंस कंपनियों ने तीन करोड़ सात लाख निवेशकों से करीब 26 हजार करोड़ रुपये जुटाये। उन्होंने कहा कि निवेशकों को पैसा लौटाने की निगरानी नियामक सेबी और सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गठित समितियों से की जाती है। उन्होंने कहा कि कई निवेशकों को पैसा लौटाया जा रहा है और इसमें सहकारिता और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय भी शामिल हैं। सुश्री सीतारामन ने कहा कि दस्तावेजों की वैधता और सत्यता की पुष्टि करने के बाद निवेशकों को पैसा वापस कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि इतने सारे विज्ञापनों और प्रचार के बावजूद दावेदारों की संख्या बहुत कम है इसलिए पैसे का वितरण बहुत कम है।