सीरिया में बशर अल-असद को सत्ता से बाहर करने वाले विद्रोहियों के नेता अबू मोहम्मद अल-जोलानी ने कल दमिश्क में संयुक्त राष्ट्र के दूत गेइर पेडरसन से मुलाकात की। विद्रोहियों के टेलीग्राम चैनल पर जारी एक बयान में कहा गया कि हयात तहरीर अल-शाम के नेता जोलानी ने पेडरसन के साथ चर्चा की।
बयान में कहा गया है कि संयुक्त राष्ट्र के दूत ने सीरियाई लोगों को सभी सहायता प्रदान करने के संयुक्त राष्ट्र की मंशा जताई।