मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 26, 2024 5:55 अपराह्न

printer

राजधानी दिल्‍ली के खेल और फिटनेस-क्षेत्र के लगभग 80 पहलवानों ने आम आदमी पार्टी की सदस्‍यता ग्रहण की

राजधानी दिल्‍ली के खेल और फिटनेस-क्षेत्र के लगभग 80 पहलवानों ने आज आम आदमी पार्टी की सदस्‍यता ग्रहण की। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी मुख्यालय में सभी नए सदस्‍यों को पटका और टोपी पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई।

 

    इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि सभी पहलवानों ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है और अब ये स्वस्थ रहने के लिए आम लोगों को प्रशिक्षण और प्रेरणा दे रहे हैं।

 

श्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में फिर से उनकी सरकार बनने के बाद पार्टी खेल, पहलवानी और जिम एसोसिएशन से जुडी समस्‍याओं के मुद्दे पर काम करेगी।

 

    वहीं, इस अवसर पर पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने कहा कि सभी पहलवान पार्टी के कार्यों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं।