जम्मू-कश्मीर से लगभग 60 पाकिस्तानी महिलाओं और उनके बच्चों को कल वाघा सीमा के रास्ते पाकिस्तान भेज दिया गया। उनमें से अधिकतर पूर्व कश्मीरी आतंकवादियों से विवाहित थीं। इन परिवारों को श्रीनगर, बारामूला, कुपवाड़ा, बडगाम और शोपियां समेत कई जिलों से बसों में सुरक्षा के बीच लाया गया और पाकिस्तानी अधिकारियों को सुपुर्द कर दिया गया। उनमें से कई महिलाएं पूर्व आतंकवादियों के लिए 2010 में बनी पुनर्वास नीति के अंतर्गत कश्मीर आई थीं। वहीं, लगभग 45 वर्ष पूर्व पुंछ के मेंढर में वैध वीजा पर भारत आए 11 पाकिस्तानी नागरिकों को भी वापस भेज दिया गया। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रमुखों को निर्देश दिया था कि वे अपने-अपने यहां पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान करें और वहां से उन्हें तुरंत वापस भेजने की कार्रवाई करें।
Site Admin | अप्रैल 30, 2025 8:44 पूर्वाह्न
जम्मू-कश्मीर से लगभग 60 पाकिस्तानी महिलाओं और उनके बच्चों को पाकिस्तान भेजा गया