मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 22, 2025 1:47 अपराह्न

printer

केरल में लगभग 26 हजार आशा-कर्मियों को उनके वेतन से वंचित किया गयाः अनिल एंटनी

भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि केरल सरकार अक्षमता और विफलता के कारण आशा स्वास्थ्य कर्मियों के बकाया और वेतन का भुगतान करने में विफल रही है। नई दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में आज मीडिया को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अनिल एंटनी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत लगभग 26 हजार आशा कर्मियों को उनके वेतन से वंचित किया गया है।

 

उन्होंने कहा कि केरल सरकार अपनी कमियों से ध्यान भटकाने के लिए केंद्र सरकार पर दोष मढ़ने की कोशिश कर रही है। श्री एंटनी ने कहा कि केंद्र सरकार ने केरल को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पहले ही 938 करोड़ रुपये से अधिक राशि जारी की है।

 

उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह, केरल को 120 करोड़ रुपये से अधिक की एक और किस्‍त दी गई है। यह राशि राज्य के लिए निर्धारित केंद्रीय आवंटन से बहुत अधिक है।