मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 29, 2024 8:52 अपराह्न | आप पार्टी-प्रदर्शन

printer

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में राष्‍ट्रीय राजधानी सहित कई हिस्‍सों में आम आदमी पार्टी का विरोध प्रदर्शन

आम आदमी पार्टी ने आज दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री और पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में राष्‍ट्रीय राजधानी सहित कई हिस्‍सों में विरोध प्रदर्शन किया। दिल्‍ली में आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी के मुख्‍यालय पर विरोध प्रदर्शन किया और केन्‍द्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो तथा प्रवर्तन निदेशालय के कथित दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए केन्‍द्र सरकार के खिलाफ तख्तियां लहराई।

आप पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और दिल्‍ली के मंत्री गोपाल राय ने आरोप लगाया कि भाजपा किसी भी कीमत पर श्री केजरीवाल को जेल में बंद रखना चाहती है और अब इसके लिए सीबीआई का प्रयोग किया है।

दूसरी ओर, भाजपा ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी दिल्‍ली में जलभराव की समस्‍या से जनता का ध्‍यान हटाने के लिए विरोध प्रदर्शन कर रही है। दिल्‍ली भाजपा के अध्‍यक्ष वीरेन्‍द्र सचदेवा ने श्री गोपाल राय के आरोपों को खारिज किया और कहा कि सीबीआई के अनुसार श्री केजरीवाल जांच में सहयोग नहीं करते हैं। श्री सचदेवा ने श्री केजरीवाल को 14 दिन की न्‍यायिक हिरासत में भेजने के न्‍यायालय के फैसले का स्‍वागत किया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला