हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यह हादसा चंबर सदर के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत प्रौथा में हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह जब एक महिला अपने भतीजे को स्कूल छोड़ने जा रही थी तो रास्ते में गांव से महज कुछ दूरी पर पहाड़ी से पत्थर गिरने से दोनों उसकी चपेट में आ गए, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। वहीं दोनों के शवों को अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मृतकों की पहचान अर्पणा (26) पत्नी प्यारो गांव ओथल चंबा व अक्षय (9) पुत्र चुन्नीलाल गांव ओथल के रूप में हुई है।
उपायुक्त चंबा मुकेश रेपस्वाल ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस, राजस्व विभाग की टीमें और चिकित्सक को भी मौके पर भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि यह घटना बड़ी दुखद है। प्रशासन की और से पीड़ित परिवार के सदस्यों को 25-25 हज़ार रुपए फौरी राहत के तौर पर दे दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार की हर संभव सहायता की जाएगी।