केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित वर्चुअल बैठक में उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने प्रतिभाग किया। बैठक में प्रदेश में उर्वरकों की उपलब्धता, फसल क्षति, विकसित कृषि संकल्प अभियान 2025, रबी गोष्ठी और प्राकृतिक खेती सहित विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
कृषि मंत्री श्री जोशी ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि उत्तराखंड में उर्वरकों की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में सुनिश्चित की गई है। उन्होंने बताया कि डीबीटी प्रणाली के माध्यम से उर्वरक वितरण, जैविक खेती के तहत क्षेत्र विस्तार, और मृदा परीक्षण आधारित संस्तुतियों के अनुसार उर्वरकों के प्रयोग से वर्ष 2017-18 से अब तक एक लाख दस हजार मीट्रिक टन उर्वरकों की खपत में कमी आई है।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि दैवीय आपदा के कारण राज्य में औद्यानिक फसलों के 11 हजार 251 हेक्टेयर क्षेत्र को नुकसान पहुंचा है, जिससे एक सौ पच्चीस करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय क्षति हुई है। इसके अतिरिक्त, कृषि फसलों के अंतर्गत 163 हेक्टेयर क्षेत्र प्रभावित हुआ है।
बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री ने राज्य द्वारा प्रस्तुत सभी बिंदुओं पर सकारात्मक आश्वासन देते हुए हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया। देशभर से विभिन्न राज्यों के कृषि मंत्रियों ने भी वर्चुअल रूप से इस बैठक में भाग लिया।