मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

फ़रवरी 8, 2025 12:49 अपराह्न

printer

बांग्लादेश के गाजीपुर में पूर्व मंत्री मुज्‍जमिल हक के निवास पर तोड़फोड़ के प्रयास के दौरान एक हिंसक झड़प हुई

बांग्लादेश के गाजीपुर में पूर्व मंत्री मुज्‍जमिल हक के निवास पर तोड़फोड़ के प्रयास के दौरान एक हिंसक झड़प हुई। उनके घर में छात्र और कुछ लोग घुस गए और वहां तोड़फोड़ शुरू कर दी। एक निकटवर्ती मस्जिद से स्‍थानीय लोगों से सहायता के लिए आने की अपील की गई। इस घोषणा के बाद स्‍थानीय लोगों ने पूर्व मंत्री के घर में तोड़फोड़ कर रहे लोगों की पिटाई की।

 

    इसके तुरन्‍त बाद सैन्‍य कर्मी घटनास्‍थल पर पहुंच गए। उन्‍होंने घायलों को अस्‍पताल में इलाज के लिए भेजा। पिछले तीन दिन में पहली बार भीड़ को विरोध का सामना करना पड़ा है।

 

    इस बीच, ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल बांगलादेश ने सरकार के कार्रवाई न करने की आलोचना करते हुए चेतावनी दी है कि इससे बांगलादेश की स्थिरता और लोकत्रांतिक बदलाव के लिए खतरा पैदा हो जाएगा।