अक्टूबर 3, 2024 2:15 अपराह्न

printer

सीबीआई के नई दिल्ली स्थित मुख्यालय में बाघों की तस्करी से निपटने के लिए दो-दिवसीय क्षेत्रीय-बैठक का हुआ आयोजन

केंद्रीय अन्‍वेषण ब्यूरो- सीबीआई के नई दिल्ली स्थित मुख्यालय में बाघों की तस्करी से निपटने के लिए दो;दिवसीय क्षेत्रीय;बैठक का आयोजन किया गया है। सीबीआई, अंतरराष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन- इंटरपोल के साथ मिलकर इस बैठक का आयोजन कर रही है।

 

     बैठक का मुख्‍य उद्देश्‍य भारत और नेपाल के कानून प्रवर्तन अधिकारियों के बीच सीमा पार कानून सहयोग को मजबूत करना है। इसके अलावा, बैठक का उद्देश्य बाघ तस्करी के रास्‍तों, तस्‍करी के तरीकों और इससे जुड़े नेटवर्क की खुफिया जानकारी साझा करने की सुविधा प्रदान करना भी है।

 

    नेपाल के रास्‍ते भारत से चीन को बड़े पैमाने पर बाघों, तेंदुओं और ऐसे ही अन्य जंगली जीवों  की तस्‍करी की जाती है।