आकाशवाणी भोपाल में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत आज वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। भोपाल के आनंद नगर स्थित आकाशवाणी के ट्रांसमीटर परिसर में आयोजित इस अभियान के दौरान आकाशवाणी भोपाल के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सौ से अधिक पौधे लगाए।
आकाशवाणी भोपाल के केंद्र प्रमुख और इंजीनियरिंग विभाग के उप महानिदेशक यशवंत चिवंडे, समाचार इकाई प्रमुख और निदेशक पूजा पी. वर्धन सहित विभिन्न अधिकारी, कर्मचारी तथा उनके परिवार के सदस्य उपस्थित थे।