मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 31, 2024 4:58 अपराह्न | राज्‍यसभा-बीएसएफ

printer

सीमा सुरक्षा बल में पिछले पांच वर्षों में कुल 54 हजार 760 जवानों की भर्ती की गई है

सीमा सुरक्षा बल-बीएसएफ में पिछले पांच वर्षों में कुल 54 हजार 760 जवानों की भर्ती की गई है। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने आज राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में बताया कि पिछले पांच वर्षों में बीएसएफ में सात हजार 372 नए पद सृजित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि बल में दस हजार से ज्यादा रिक्तियां हैं।

श्री राय ने कहा कि सरकार ने बीएसएफ में कांस्टेबल के पद पर पूर्व अग्निवीरों की भर्ती के लिए विशेष प्रावधान किया है। दस प्रतिशत रिक्तियां पूर्व अग्निवीरों के लिए आरक्षित रहेंगी और उन्‍हें आयु सीमा में तीन साल की राहत तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा से छूट दी जाएगी। इसके अलावा अग्निपथ योजना के पहले बैच के उम्मीदवारों को आयु सीमा से पांच वर्ष की छूट दी जाएगी। पूर्व अग्निवीरों को शारीरिक दक्षता परीक्षा से छूट दी जाएगी।